Saturday 17 July 2010

मेरा बचपन .....

मुझे याद
नहीं अपना बचपन
कुछ   पलों  के सिवा,
कुछ -भूला
कुछ -बिसरा
कुछ -चुप सा
था यह मन मेरा .....
कुछ  पलों  में खो भी जाऊँ
तो याद आता है
कि मैं चुप हूँ
और समय कि धारा बह रही है....
और हाँ !
माँ की  मेरे प्रति और मेरी उनके प्रति कुछ भावनाएँ,
मुझे डर कि वह कहीं गुम ना हो जायें .......
मैंने सदा अपने आपको अपने आप में ,
सिमटा पाया कुछ पलों के साथ ,
 जैसे सिमटे पड़े
कुछ  ओस  के मोती  ,
किसी वृक्ष की   डाली पर ....

15 comments:

  1. और हाँ !
    माँ की मेरे प्रति और मेरी उनके प्रति कुछ भावनाएँ,
    मुझे डर कि वह कहीं गुम ना हो जायें .......
    मैंने सदा अपने आपको अपने आप में ,
    सिमटा पाया कुछ पलों के साथ ,
    जैसे सिमटे पड़े
    कुछ ओस के मोती ,
    किसी वृक्ष की डाली पर ....

    अच्छी रचना ......

    ReplyDelete
  2. आपकी कविता को पढकर हमें अपना बचपन भी याद आ गया।
    बहुत सुंदर कविता है, बधाई स्वीकारें।
    ................
    नाग बाबा का कारनामा।
    महिला खिलाड़ियों का ही क्यों होता है लिंग परीक्षण?

    ReplyDelete
  3. कहा जो वो दिल को छुआ , जो नहीं कहा , उसे आँखों में बन्द कर लिया

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी प्रस्तुति संवेदनशील हृदयस्पर्शी मन के भावों को बहुत गहराई से लिखा है

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ उम्दा रचना लिखा है आपने! लाजवाब प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  6. जैसे सिमटे पड़े
    कुछ ओस के मोती ,
    किसी वृक्ष की डाली पर ...
    बेहतरीन

    ReplyDelete
  7. प्रार्थना जी, आपकी कविता पढकर हमें भी अपना बचपन याद आ गया।
    --------
    सावन आया, तरह-तरह के साँप ही नहीं पाँच फन वाला नाग भी लाया।

    ReplyDelete
  8. Bahut sundar Bachpan ka chitran kiya aapne!!
    apne vicharo or sujhawo k liye mere blog par swagat h.......

    Jai Ho Mangalmay ho

    ReplyDelete
  9. bachpan..ek aisa vishay hai jis par jo bhi..jitna bhi likha jaye..keha-suna jaye..kam hai..jab bachpan hi apne aap mein sundar hai to us par likhi aapki ye rachna bhi utni hi sukhad hai..!

    ReplyDelete
  10. अति उत्तम रचना .....बचपन बहुत सुहाना होता है ...

    ReplyDelete
  11. बचपन की गलियों में
    इधर उधर बिखरी
    यादों को समेट लेने की अच्छी कोशिश

    सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  12. आपकी टिपण्णी के लिए आपका आभार ...अच्छी कविता हैं...बहुत अच्छी .

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति........अच्छी रचना ......!!

    ReplyDelete